संगमनगरी इलाहाबाद में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार को सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों की हत्या धारदार हथियार से की गई है. पूरे परिवार की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है.
Allahabad: Four members of a family have been allegedly killed in Bigahiya in Soraon Police Station area. Police team present at the spot. Investigation underway
— ANI UP (@ANINewsUP) September 7, 2018
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या की जांच में जुटी है. मरने वालों में बुजुर्ग महिला, उसकी बेटी, दामाद और नाती शामिल हैं. बता दें इलाहाबाद में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से जिले के लोग सहमे हुए हैं. पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.
इससे पहले गुरुवार को झूंसी थाना क्षेत्र स्थित न्यायनगर पार्क में एक युवक ने बीटीसी छात्रा की गोली मरकर हत्या कर दी. हत्या के बाद युवक ने खुद को भी गोली से उड़ लिया. दोनों की लाशें अगल-बगल पड़ी मिली. पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या के बाद खुदकुशी की गई है.
4 सितम्बर को इलाहाबाद में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने बेटों के साथ मिलकर रिटायर्ड दरोगा की लाठी डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. रिटायर्ड दारोगा की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.