भारत में त्यौहारों के मौसम में वाहनों के लिमिटेड एडिशन मॉडलों का बाजार में उतारना कोई नई बात नहीं है. कार निर्माता कंपनियां इस त्यौहारी मौसम का फायदा उठाने में पीछे नहीं रहती और अपने मौजूदा मॉडलों की बिक्री बढ़ाने के अलावा विशेष मॉडलों के जरिये भी अपना व्यापर बढ़ाने की जुगत में रहती है.
कुछ दिन पहले टाटा नेक्सन का एक वीडियो आया था, जिसमें इस पर दिए गए नियो-ग्रीन ट्रीटमेंट की झलक दिखी थी और अब इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. नियो-ग्रीन वाले इस स्पेशल एडिशन को Kraz Edition नाम दिया गया है. यह ब्लैक और ग्रे पेंट स्कीम में नियो-ग्रीन (नियोन-ग्रीन) हाइलाइट के साथ आएगा.
इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर पर नियो-ग्रीन हाइलाइट दी गई है. कंपनी ने नेक्सन की पहली एनिवर्सरी के मौके पर इस स्पेशल एडिशन को पेश किया है. टाटा नेक्सन Kraz Edition को फेस्टिवल सीजन से पहले पेश किया गया है और यह Kraz और Kraz+ ग्रेड में उपलब्ध होगी. स्पेशल एडिशन वर्जन में OVRMs, ग्रिल और व्हील कवर पर ग्रीन हाइलाइट दी गई है. इसके अलावा इसके एसी वेंट्स और सीट पर कॉन्ट्रास्ट ग्रीन स्टिचेज दिए गए हैं. इसके लोअर लेवल ट्रिम में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है.
कलर स्कीम के अलावा स्पेशल एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें नेक्सन वाला ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. दोनों इंजन 108 bhp की पावर, पेट्रोल इंजन 170 Nm का टॉर्क और डीजल इंजन 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट के ऑप्शन उपलब्ध है.
टाटा नेक्सन के XE पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. माना जा रहा है कि स्पेशल एडिशन की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है. इसके अलावा यह सीमित समय के लिए ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.