-
ANI

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़-आगरा हाईवे स्थित खूनी कोठिया मोड़ पर बारातियों से भरी एक बस की मिनी बस से आमने-सामने टक्कर में पांच महिला शिक्षकों समेत 11 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 25 अन्य घायल हैं. दुर्घटना मडराक टोल प्लाजा के निकट हुआ. बारातियों से भरी बस अलीगढ़ से फीरोजाबाद जा रही थी. हादसे की वजह बूंदाबांदी से सड़क पर फिसलन और मिनी बस की तेज रफ्तार बताई जा रही है.

अलीगढ़ शहर के माल गोदाम स्थित मुहल्ला अमोलिया से दानिश पुत्र भूरा की बारात फीरोजाबाद के रामगढ़ जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोठिया मोड़ पर सासनी की ओर से आई मिनी बस ने टेंपो को जैसे ही ओवरटेक किया, सामने से आई बरातियों की बस से भिड़ंत हो गई. 24 सीट वाली मिनी बस में 45-50 सवारियां थीं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक महानगर के बन्नादेवी इलाके के माल गोदाम से सटे मोहल्ला अमोलिया के दानिश पुत्र भूरा की बारात फिरोजाबाद के रामगढ़ जा रही थी. दूल्हा आगे कार में निकल गया था, जबकि बस में करीब 50 बाराती सवार थे. बारातियों की यह बस दोपहर करीब सवा बजे मडराक टोल प्लाजा से दो किलोमीटर आगे कोठिया मोड़ पर पहुंची, बारिश में इस बस के चालक ने अपने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया और तभी सामने से आ रही मिनी बस से भिड़ंत हो गई.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बारातियों की बस सिटी बस में काफी अंदर तक घुस गई. हादसा होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है.