-
ANI

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हरदेवपुर इलाके में नवजातों शिशुओं के कंकाल मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जब कुछ मजदूर टिन के बैरिकेड से घिरे खाली पड़ी जमीन की सफाई कर रहे थे, उस समय उनकी नजर शिशुओं की लाश पर पड़ी.

उन्होंने फौरन अधिकारियों को इस बात की सूचना दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घेरेबंदी निर्माण कार्य के लिए की गई थी.

फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और जांच के लिए इलाके की सीसीटीवी की मांग की गई है, जिससे घटना का कोई सुराग मिल सके. फिलहाल इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह किसी गिरोह का काम तो नहीं है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिदेवपुर के खाली प्लॉट में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. वहां काम करने वाले मजदूर शाम के आसपास झाड़ियों को साफ कर रहे थे तभी उनकी नजर काले रंग के प्लास्टिक बैग पर पड़ी. उसे खोलकर देखने के बाद उसमें से एक नवजात बच्चे का कंकाल मिला. खबरों के मुताबिक, थोड़ी और खोजबीन करने पर वहां ऐसे ही 14 बैग्स और मिले.