-
ANI

अमरीका में फ्लोरिडा के जैक्सनविले में हुई गोलीबारी में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी कि पुलिस के मुताबिक इस गोलीबारी में एक संदिग्ध भी मारा गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 11 लोग घायल हुए हैं.

जैक्सनविले शेरिफ कार्यालय ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी और बताया कि, 'गोलीबारी में मौके पर कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोगों को वहां से ले जाया गया है.' उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि कोई दूसरा संभावित बंदूकधारी है या नहीं. उन्होंने लोगों को घटना वाले क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी.

स्थानीय मीडिया के अनुसार जैक्सनविल लैंडिंग एरिया के पास स्थित एक एंटरटेनमेंट कॉम्पलेक्स में कुछ संदिग्ध हमलावरों ने भीड़ पर ताबड़तोड़ गोलाबारी की है. इस गोलीबारी में 4 लोग मारे गए, जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं. वहीं फायरिंग करने वाले एक शख्स को मौके पर मार गिराया गया.

-
ANI

घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने जैक्सनविल की ओर आने वाले सभी रास्तों को सीज कर दिया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस घटना के वीडियो में गोली चलने की आवाज आ रही है. इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.