पडोसी देश पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से कहा है कि वह आपत्तिजनक सामग्री को हटाने व ब्लॉक करने के उनके अनुरोध का पालन करे नहीं तो उसे देश में प्रतिबंधित किया जा सकता है. डॉन ऑनलाइन की गुरुवार की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान में ट्विटर पर प्रतिबंध लगाए जाने का खतरा है.
पाकिस्तान में पूर्व में भी कई मौकों पर सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया जा चूका है. देश में फेसबुक को एक बार 2008 में और फिर 2010 में प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके अलावा पीटीए ने सितंबर 2012 में देश भर में यूट्यूब का इस्तेमाल भी दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था.
पीटीए ने बुधवार को कैबिनेट सचिवालय की सीनेट स्थायी कमेटी को सूचित किया कि जब फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया मंच सरकार के आपत्तिजनक सामग्री पर रोक लगाने के अनुरोध का पालन कर रहे हैं तो फिर ट्विटर क्यों नहीं.
पीटीए की इंटरनेट नीति के महानिदेशक और वेब विश्लेषक निसार अहमद ने कमेटी को बताया, "आपत्तिजनक सामग्री पर रोक लगाने के पाकिस्तान के 100 अनुरोधों में से केवल पांच फीसदी पर ही कार्रवाई की गई. ट्विटर ने बाकी सभी अनुरोधों को नजरअंदाज कर दिया."
पोर्ट में कहा गया है कि समिति ने सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान से संबंधित अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ पीटीए द्वारा तय दंड पर एक ब्रीफिंग के लिए मुलाकात की थी.