कानपुर के औरैया स्थित भयानक नाथ मंदिर के दो साधुओं की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.. स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह मंदिर परिसर में बने बरामदे फैले हुए खून को देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीसरे घायल साधु को सैफई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया जहा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 48 घंटों के अंदर मामले का खुलासा करने के निर्देश देने के साथ-साथ वारदात में मृतक साधुओं के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.
2 men were beaten to death & 1 man has been seriously injured in Kudarkot village in Auraiya. SP Nageshwar Singh says, 'person who is alive is critical & has been referred to a hospital in Saifai. Investigation is underway. Action will be taken against the culprits.' (15.08.18) pic.twitter.com/aPl08lUPCV
— ANI UP (@ANINewsUP) August 16, 2018
गौरतलब है कि औरैया के बिधूना थाना क्षेत्र स्थित कुदरकोट में भयानक नाथ का मंदिर है जिसकी देश-विदेश में काफी मान्यता है. कुदरकोट को भगवान् कृष्ण की पत्नी रुक्मणि का मायका माना जाता है. बताया जा रहा है कि मंदिर में रहकर पूजा पाठ और सेवा करने वाले साधु लज्जाराम, हल्के राम और रामशरण बीते कई माह से गौ हत्या के खिलाफ अभियान चला रहे थे.
बीते मंगलवार की रात तीनों साधु पूजा पाठ करने के बाद मंदिर को बंद कर बरामदे में सो रहे थे. रात के समय अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से तीनों साधुओं पर हमला कर दिया, जिसमें लज्जाराम और हल्के राम की मौके पर ही मौत हो गयी थी. वही रामशरण को उपचार के लिए सैफई के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार और पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह को 48 घण्टों के भीतर दोषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे किसी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.