एम्स द्वारा जारी किये गए ताजा मेडिकाल बुलेटिन के अनुसार 11 जून से अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाज़ुक है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. एम्स की ओर से बुधवार को जारी किए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 'दुर्भाग्यवश पिछले 24 घंटों में उनकी हालात ज्यादा बिगड़ गई है. उनकी हालत नाजुक है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.'
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, जीतेन्द्र सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, डॉ हर्षवर्धन, सुरेश प्रभु, और मीनाक्षी लेखी उन्हें देखने एम्स पहुंचे.
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी लगभग दो महीने से एम्स में भर्ती हैं. फ़िलहाल उन्हें लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. पीएम मोदी कल शाम करीब सवा सात बजे एम्स पहुंचे और वहां करीब 50 मिनट तक रुके. इससे पहले एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत स्थिर है और उन्हें इंजेक्शन द्वारा एंटिबॉयटिक्स दिया जा रहा है.
Prime Minister Narendra Modi leaves from All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) after meeting former prime minister Atal Bihari Vajpayee. #Delhi pic.twitter.com/9YDeoOZ78W
— ANI (@ANI) August 15, 2018
Union Minister Smriti Irani leaves from All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) after meeting Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. #Delhi pic.twitter.com/GgVpDG5lri
— ANI (@ANI) August 15, 2018
Union Minister Suresh Prabhu reaches All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) to meet former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. #Delhi pic.twitter.com/7EXmsLguYM
— ANI (@ANI) August 15, 2018
Vice President M Venkaiah Naidu arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee's condition is critical & he is on life support system. #Delhi pic.twitter.com/3St6ZBnHwk
— ANI (@ANI) August 16, 2018
इससे पहले भी पीएम मोदी कई बार वाजपेयी को देखने एम्स जा चुके हैं. इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य नेता और मंत्री भी एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने जा चुके हैं. वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था और वे तबसे वहीं हैं.