पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की फाइल तस्वीर.Reuters

एम्स द्वारा जारी किये गए ताजा मेडिकाल बुलेटिन के अनुसार 11 जून से अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाज़ुक है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. एम्स की ओर से बुधवार को जारी किए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 'दुर्भाग्यवश पिछले 24 घंटों में उनकी हालात ज्यादा बिगड़ गई है. उनकी हालत नाजुक है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.'

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, जीतेन्द्र सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, डॉ हर्षवर्धन, सुरेश प्रभु, और मीनाक्षी लेखी उन्हें देखने एम्स पहुंचे.

ANI

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी लगभग दो महीने से एम्स में भर्ती हैं. फ़िलहाल उन्हें लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. पीएम मोदी कल शाम करीब सवा सात बजे एम्स पहुंचे और वहां करीब 50 मिनट तक रुके. इससे पहले एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत स्थिर है और उन्हें इंजेक्शन द्वारा एंटिबॉयटिक्स दिया जा रहा है.

इससे पहले भी पीएम मोदी कई बार वाजपेयी को देखने एम्स जा चुके हैं. इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य नेता और मंत्री भी एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने जा चुके हैं. वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था और वे तबसे वहीं हैं.