-
ANI

स्‍वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर स्थित ऐतिहासिक लाल चौक पर स्थानीय लोगों ने तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे एक युवक की पिटाई कर दी. स्‍थानीय लोगों ने तिरंगा फहराने का विरोध किया और इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और सीआरपीएफ ने तिरंगा फहराने की कोशिश करने वाले को हिरासत में ले लिया है.

श्रीनगर के बीचोबीच स्थित लाल चौक को राज्य का व्‍यवासायिक हब माना जाता है. बाहरी व्यक्ति द्वारा यहाँ पर तिरंगा फहराने की कोशिश की खबर फैलते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई.

गौरतलब है कि पूर्व के वर्षों में भी गणतंत्र दिवस और स्‍वतंत्रता दिवस पर लोग लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश कर चुके हैं.