-
ANI

पिछले 36 साल पाकिस्तान की जेल में बंद जयपुर के गजानंद शर्मा आज स्वतंत्रता दिवस से ठीक दो दिन पहले दोपहर के समय अपने वतन भारत लौटे. पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत को हमारी ओर से यह एक सौगात है. सोमवार दोपहर वाघा बॉर्डर से भारत लौटे गजानंद बोलने की स्थिति में नहीं थे इसलिए मीडिया से कुछ बात नहीं कर पाए. वाघा बॉर्डर पर गजानंद शर्मा की आगवानी पंजाब के एक सामाजिक कार्यकर्ता सहदेव शर्मा ने की.

गौरतलब है कि जयपुर में फतेह राम का टीबा नाहरगढ़ में रहने वाले 69 साल के गजानन शर्मा 36 साल पहले 1982 में लापता हो गए थे. इसी वर्ष अप्रैल के महीने में पाकिस्तान से उनके भारतीय नागरिक होने के संबंध में दस्तावेज जांचने के लिए भारत सरकार के जरिए राजस्थान के गृह विभाग में सूचना आई थी.

पाकिस्तानी दस्तावेजों के अनुसार गजानंद फॉरनर्स एक्ट में वहां पर जेल में बंद थे. पाकिस्तान में उन्हें 2 महीने की सज़ा दी गई थी लेकिन 'काउंसलर एक्सेस' नहीं होने के कारण उन्हें 36 साल पाकिस्तान की जेल में काटने पड़े. कुछ दिन पहले विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने गजानंद शर्मा की रिहाई की घोषणा की थी.

-
ANI

दस्तावेज में गजानंद के गांव का पता जयपुर जिले में सामोद स्थित महार कला गांव बताया गया है. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि बहुत सालों से गजानन का परिवार जयपुर के ब्रहमपुरी में रहने लगा है.