लगातार फैलाए जा रहे अफवाह और मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए व्हाट्सएप्प अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला लेने जा रहा है. ख़बरों के अनुसार कंपनी एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिसके आने के बाद यूजर कई सारे ग्रुप में मैसेज नहीं कर पाएंगे यानि व्हाट्सएप मैसेज फॉरवर्ड (अग्रेषित) करने की सीमा तय करने जा रहा है.
फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप्प ने गुरुवार को अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. व्हाट्सएप्प ने ब्लॉग में कहा कि वह भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ही एक ऐसा फीचर लॉन्च करने वाला है जिसके बाद वीडियो या मैसेज एक सीमित संख्या और सीमित ग्रुप में ही फॉरवर्ड किए जा सकेंगे.
इस अपडेट के बाद व्हाट्सएप्प पर मैसेज को तुरंत फॉरवर्ड भी नहीं किया जा सकेगा. इसके लिए एक समय सीमा तय की जा रही है. भारतीय यूजर्स जहां एक बार में सिर्फ 5 ग्रुप में ही किसी मैसेज को फॉरवर्ड कर सकेंगे, वहीं अन्य देशों के यूजर्स एक बार में 20 अलग-अलग ग्रुप में किसी मैसेज या वीडियो का फॉरवर्ड कर सकेंगे।
गौरतलब है कि भारत में व्हाट्सएप्प पर दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा वीडियो और मैसेज फॉरवर्ड किए जाते हैं.
हाल ही में केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप्प को दूसरी बार नोटिस जारी किया है जिसमे सख्त कदम उठाने की हिदायत देते हुए सरकार ने कहा है कि या तो व्हाट्सएप्प फर्जी खबरों को रोके, वर्ना कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहे. सरकार ने व्हाट्सएप्प को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह पोस्ट रोकने के खिलाफ समुचित कदम नहीं उठा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 3 जुलाई को व्हाट्सएप को पहला नोटिस जारी किया था.