गुजरात में राजकोट-मोरबी हाइवे के पर मोरबी जिले के टंकारा कस्बे के पास एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई. इस टक्कर के चलते कार में आग लग जिसमें फंसकर 8 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
#UPDATE: 2 more people have succumbed to their injuries, taking the death toll to 8 in the incident where a car caught fire following a collision with a truck on Rajkot - Morbi Highway near Morbi district's Tankara town. #Gujarat https://t.co/712O6I3B3u
— ANI (@ANI) July 17, 2018
जानकरी के मुताबिक, मंगलवार रात 9 बजे मोरबी से आ रही कार में राजकोट के रहने वाले परिवार के 5 लोग और ग्वालियर से आए उनके 3 रिश्तेदार (पति-पत्नी) सवार थे. टंकारा और कागदड़ी के बीच कार सांई शक्ति होटल के पास पहुंची थी कि ट्रक से जा टकराई जिससे दोनों गाड़ियों में जाेरदार धमाका के साथ आग लग गई.
कुआड़वा पुलिस के मुताबिक, कार में आग लगते ही ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया और जिंदा जल गया. वहीं, कार सवार दो भाइयों सागर भाई, बलवंत भाई और पिता रमेश भाई समेत पत्नी मीना बेन की भी माैके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा मृतकों में दंपति भावना बेन और राकेश भाई भी शामिल हैं.
कार में कुल 9 लोग सवार बताए जा रहे थे. घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.