-
ANI Screenshot

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल खड़गपुर में चौरिंगी क्रॉसिग पर ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे पुलिसकर्मियों से मार-पीट की. गौरतलब है कि यह बीजेपी कार्यकर्ता भारी ट्रैफिक की वजह से सोमवार को मिदनापुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल नहीं पाए थे. इसी बात को लेकर पार्टी कार्यकर्ता रोष में थे.

समाचार एजेंसी एएनआई जारी किये गए इस घटना के एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मियों से मार-पीट कर रहे हैं. वीडियो में एक कार्यकर्ता पुलिसकर्मी पर साइकिल फेंकता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही कुछ आक्रोषित कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि कल प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर मिदनापुर में किसान रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने राज्य की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला.