उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने सेना में नौकरी न लग पाने से परेशान होकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली. युवक ने फेसबुक लाइव के दौरान अपनी मौत को गले लगाया. फेसबुक लाइव के दौरान वीडियो पर कई लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की. इस लाइव में फांसी का फंदा लगाने से लेकर उसकी मौत तक का पूरा वीडियो शामिल है.
बीएससी पास मृतक मुन्ना कुमार 17 साल की उम्र से सेना में नौकरी की तैयारी कर रहा था. सेना में नौकरी का जुनून था लेकिन उम्र की सीमा बीत जाने के चलते वह काफी तनाव में था जिसके चलते उसने मौत को गले लगाने का फैसला लिया. मुन्ना तीन जुलाई को सेना की भर्ती रैली में शामिल होकर, भी आया था लेकिन उम्र अधिक होने के चलते उसका चयन नहीं हो सका था.
Aggrieved for not being eligible for Army recruitment as he had passed maximum age requirement, Munna a youth from Agra live streamed his suicide on facebook, with a number of people viewing it live. Police has sent his body for postmortem. (11.7.18) pic.twitter.com/zAFSgZ0WZk
— ANI UP (@ANINewsUP) July 12, 2018
मरने से पहले मुन्ना ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा जिसमे उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए पूरा दर्द बयां किया और अंत में जय हिंद लिखा है.
मंगलवार रात तीन बजे उसने घर के कमरे में फांसी लगाने से पहले मोबाइल से फेसबुक पर सुसाइड का लाइव भी किया। वीडियो में वह कहता हुआ नजर आ रहा है कि जय हिंद दोस्तों, आज की रात आखिरी रात है. मैं मुन्ना कुमार सुसाइड करने जा रहा हूं.
इस वीडियो को कई लोगों ने देखा। बुधवार तड़के चार बजे परिचितों ने प्रभु प्रसाद को फोन करके बताया कि उनके बेटे ने सुसाइड कर लिया है. फेसबुक पर उसका वीडियो है, जिसके बाद उसके परिजन कमरे में गए.
मुन्ना ने कुल दो किये. मुन्ना ने पहले वीडियो में सुसाइड की बात कही. इसके बाद जय हिंद कहते हुए फांसी लगाईं. कुछ लोगों ने लाइव वीडियो देखकर कमेंट करके उसे ऐसा नहीं करने के लिए भी कहा. मुन्ना ने वीडियो पर टैग किया था कि आज की रात आखिरी रात है.