बिहार के एक स्कूल में प्रिंसिपल, शिक्षकों और छात्रों ने किया 10वीं की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार.
बिहार के एक स्कूल में प्रिंसिपल, शिक्षकों और छात्रों ने किया 10वीं की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार.ANI

हो सकता है कि यह दुनिया रहने के लिए खुशनुमा न हो, लेकिन अब से कुछ समय पहले तक विद्यालयों को बच्चों के लिए सुरक्षित ठिकाना माना जाता था. यह एक ऐसा स्थान था जहां वे न सिर्फ जीवन से जुड़े सबक ही सीखते थे बल्कि दोस्त बनाते हुए शिक्षकों की नजर के सामने अपने बचपन के भी मजे लेते थे. हालांकि, बीते कुछ दिनों में सामने आई कुछ घटनाओं ने इस सोच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है और बिहार में घटी हालिया घटना तो किसी डरावने सपने से भी बुरी है

बिहार के छपरा स्थित स्कूल में एक छात्रा के बलात्कार का शिकार होने के बाद प्रिंसिपल, दो शिक्षक और 15 छात्रों ने ब्लैकमेल कर उसके साथ आठ महीने तक सामूहिक दुष्कर्म किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन आरोपितों में प्रधानाध्यापक का एक बेटा भी शामिल है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीड़ित छात्रा सारण जिला मुख्यालय छपरा के दीपेश्वर बाल ज्ञान निकेतन में दसवीं कक्षा की छात्रा है. पीड़ित छात्रा के बयान के आधार पर प्रिंसिपल, दो शिक्षक और 15 छात्रों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल, एक शिक्षक और कुछ छात्रों समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्रा ने बताया कि दिसम्बर 2017 में उसके साथ उसी के साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने दुष्कर्म किया और इस पूरी घटना की वीडियो भी बनाई. इसी घटना को लेकर उसके बाद उसे ब्लैकमेल कर कक्षा के ही चार-पांच अन्य छात्रों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर इस बात का पता चलने पर ब्लैकमेल कर दो शिक्षकों के साथ-साथ प्रिंसिपल उदय कुमार उर्फ मुकुंद सिंह ने भी छात्रा के साथ मुंह काला किया.

बताया जाता है कि छात्रा के साथ जब यह वीभत्स घटना हो रही थी, उस वक्त उसके घर में केवल उसकी मां और एक छोटा भाई ही था. उस दौरान उसके पिता जेल में थे.

-
ANI

परिजनों को पता चलने पर 13 वर्षीय छात्रा अपने पिता के साथ शुक्रवार को एकमा थाने मेंं पहुंचकर थानेदार को जब अपनी आप बीती सुनाई तो थानाप्रभारी के होश उड़ गए. आनन- फानन में इसकी सूचना महिला थाने को देकर छात्रा का बयान दर्ज कराया गया.