-
Wikimedia Commons

बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (केआईए) जल्द ही डेस्टिनेशन शादियों के लिए एक लोकप्रिय स्थल बन सकता है।

यह देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा, जिसमें विमान सेवा के साथ लोगों को ऐसी सुविधा मिलेगी। हवाईअड्डे के परिसर में जल्द ही शादी समारोह, म्यूजिकल कॉन्सर्ट और अवॉर्ड सेरेमनी सहित अन्य कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा।

हवाईअड्डा अधिकारियों ने इस काम के लिए एक अनुरोध प्रस्ताव (RFP) तैयार किया है, जिसके 2022 तक बनने की उम्मीद है।

वर्तमान योजना के अनुसार 9,000 लोगों के क्षमता वाले एरीना का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए हवाईअड्डे पर 6.3 एकड़ में कॉन्सर्ट एरीना बनाया जाएगा।
बंगलूरू अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को जल्द ही शादी समारोह के लिए भी खोला जाएगा। इसके अलावा, बंगलूरू अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा देश का पहला ऐसा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा होगा जो अपने परिसर में विश्व स्तरीय कॉन्सर्ट की मेजबानी कर सकेगा।

वर्तमान योजना के अनुसार एरीना को 9,000 लोगों के क्षमता वाला बनाया जाएगा। जिसमें शादी समारोह, संगीत कार्यक्रम, अवॉर्ड समारोह और प्रर्दशनी जैसे समारोह का आजोजन किया जा सकेगा।

हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि बंगलूरू में बढ़ रहे मनोरंजन कार्यक्रम की मांग पूरा करने के लिए हवाईअड्डे में 6.3 एकड़ भूमि को एरीना में विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 13,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस पूरी प्रक्रिया में नए टर्मिनल, पहुंच मार्ग चौड़ा करना और मेट्रो तक पहुंच आसान बनाना आदि काम शामिल हैं।

एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि बंगलूरू में मनोरंजन कार्यक्रम बढ़ते जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एरीना तैयार किया जा रहा है। 9,000 लोगों की क्षमता वाले इस एरीना में संगीत समारोह, शादी के आयोजन, प्रदर्शनी और सम्मेलन जैसे कार्यक्रम रखे जा सकेंगे।

बेंगलुरु एयरपोर्ट दक्षिण भारत के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में शामिल है। वित्त वर्ष 2018-19 में इससे 3.3 करोड़ यात्री गुजरे, जो कि 2017-18 के मुकाबले 23.8% ज्यादा थे।