उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यावरण को बचाने के लिए अहम कदम उठाते हुए प्रदेश में पॉलीथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में 15 जुलाई से पॉलीथीन पर प्रतिबंध लग जाएगा.
#UttarPradesh government has issued an order to ban use of plastic in the state from 15th July pic.twitter.com/7RXO8JZfZv
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को राज्य में 50 माइक्रॉन से ज्यादा की पॉलीथीन के प्रयोग पर रोक लगाने का आदेश जारी किया. यह आदेश 15 जुलाई से लागू होगा.
गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी पॉलीथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लागने का निर्देश जारी किया था.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उनके कार्यालय के ट्विटर अकाउंट के जरिये घोषणा की गई, "हमने 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है मैं आह्वान करता हूं कि 15 जुलाई के बाद प्लास्टिक के कप, गिलास, और पॉलीथीन का इस्तेमाल किसी भी स्तर पर न हो. इसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी होगी."
हमने 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। मैं आह्वान करता हूं कि 15 जुलाई के बाद प्लास्टिक के कप, ग्लास और पॉलिथीन का इस्तेमाल किसी भी स्तर पर न हो। इसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी होगी: #UPCM श्री #YogiAdityanath pic.twitter.com/z6JzEmk38C
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 6, 2018