पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा राज्य में नशे के कारोबार पर लगाम के लिए उठाए गए कदमों और कर्मचारियों की नियुक्ति और पदोन्नति के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य करने के बाद विपक्ष के बयानों से राजनीति गर्मा गई है. अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और बीजेपी सांसद सुब्रह्मणम स्वामी ने इस बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर निशाना साधा.
हरसिमरत ने कहा कि जो नेता 70 प्रतिशत पंजाबियों को नशेड़ी बता रहे हैं उनको पहले अपना डोप टेस्ट करवाना चाहिए. वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमणियन स्वामी ने तो सीधे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी कोकीन लेते हैं और डोप टेस्ट हो तो वे उसमे फेल हाे जाएंगे.
All those leaders including those who called 70% Punjabis 'Nashedis' should undergo the dope test first: Harsimrat Kaur Badal,Union Minister on Punjab CM announces annual dope test for Govt officials pic.twitter.com/G41cENxOr8
— ANI (@ANI) July 5, 2018
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि नशे के मुद्दे पर राजनीति कर जिस तरह पंजाब को बदनाम किया जा रहा है, वह ठीक नहीं है. उन्हाेंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि 70 फीसद पंजाबियों को नशेड़ी बताने वाले खुद नशेड़ी हैं और उनका डोप टेस्ट होना चाहिए.
वहीं दूसरी अोर समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमणियन स्वामी पंजाब में नशे के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी खुद कोकीन लेते हैं और उनका डोप टेस्ट हो तो वह इसमें फेल हो जाएंगे."
#WATCH BJP MP Subramanian Swamy says 'Rahul Gandhi takes cocaine and will fail dope test'. Swamy was reacting on Union Minister Harsimrat Badal's statement 'those who called 70% Punjabis 'Nashedis' should undergo the dope test first' pic.twitter.com/TCMvQKL36X
— ANI (@ANI) July 5, 2018
इसके अलावा, स्वामी ने हरसिमरत कौर बादल के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हरसिमरत का यह कहना बिलकुल सही है कि सबसे पहले पंजाबियों को नशेड़ी बताने वालों का पहले डोप डेस्ट हाेना चाहिए.