केएल राहुल (101*, 54, 10x4, 5x6) और कुलदीप यादव (24/5 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने मंगलवार को पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को कार्डिफ में खेला जाएगा.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 10 गेंदें शेष रहते सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. गेंदबाजी में कमाल करने वाले फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही भारत के सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड के स्ट्राइकर तेज गेंदबाज डेविड विली ने पहले ही ओवर में अपनी टीम को सफलता दिलाई उन्होंने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही शिखर धवन को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लोकेश राहुल ने पूरा खेल पलटकर रख दिया और रोहित शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की. इसके बाद रोहित शर्मा आदिल राशिद की गेंद पर कप्तान मोर्गन को कैच दे बैठे और 32 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत की जीत के लिए 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 20 रन और केएल राहुल ने नाबाद 101 रनों की पारियां खेलीं.
लोकेश ने पहले 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और सिर्फ 53 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 54 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. राहुल ने दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ मिलकर 123 रन की साझेदारी की जबकि तीसरे विकेट के लिए कप्तान विराट को साथ नाबाद 33 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
इसके पहले इंग्लैंड को पहला झटका उमेश यादव ने दिया, उमेश ने तेजी से रन बना रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई जेसन रॉय ने आउट होने से पहले तेजी से 20 गेंदों पर 30 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एलेक्स हेल्स कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 8 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान इयॉन मोर्गन भी कुलदीप यादव के शिकार बने वो 7 रन बनाकर कप्तान कोहली को कैच दे बैठे. इसी ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर कुलदीप ने जॉनी बेयरिस्टो और जे रूट को भी पवेलियन का रास्ता दिखाकर मैच में टीम इंडिया की वापसी करवाई.
इंग्लैंड का छटा विकेट मोइन अली के तौर पर गिरा जो हार्दिक पांड्या की गेंद पर 6 रन बनाकर सुरेश रैना के हाथों कैच आउट हुए. कुलदीप यादव ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर को अपना पांचवां शिकार बनाया. उन्होंने बटलर को 69 रन पर विराट के हाथों कैच करवाया.इसके बाद उमेश यादव ने अपनी ही गेंद पर कैच लपककर क्रिस जोर्डन को बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस भेज दिया.
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच, उमेश यादव ने दो जबकि हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिए.