-
क्रियेटिव काॅमन्स/युमी किमूरा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाने के अंदर एक दारोगा की बेरहमी से हत्या की घटना होने से सनसनी फ़ैल गई. घटना की जानकारी अगले दिन शाम को हो पाई.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कानपुर के सजेती थाना परिसर में एक दारोगा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. सीतापुर के मूल निवासी दरोगा का शव सोमवार रात से मंगलवार देर शाम तक थाना परिसर में ही पड़ा रहा और किसी को इसकी कानोकान खबर तक नहीं हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूलरूप से जनपद सीतापुर के थाना मानपुर के गांव रामपुर गढ़ी निवासी 58 वर्षीय पच्चालाल गौतम घाटमपुर थाना सजेती में एचसीपी के पद पर तैनात थे और थाना परिसर में बने सरकारी आवास में ही रहते थे. सोमवार को ड्यूटी निबटने के बाद वे अपने आवास पर चले गए और मंगलवार को पूरे दिन वे थाने में नहीं दिखे. मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे एक अन्य पुलिसकर्मी किसी कागज में हस्ताक्षर कराने के लिए उनके आवास पर गया तब इस घटना का पता चला.

कमरे के अंदर अंदर तख्त पर एचसीपी पच्चलाल की खून से सनी लाश पड़ी हुई थी और वह सिर्फ अंडरवियर पहने हुए था. साथ ही दरोगा के शरीर पर कई जगह चाकू से वार किये जाने के घाव थे.

पच्चा लाल यहां से पहले हरदोई में तैनात थे जहां उन्होंने एक महिला से प्रेम विवाह किया था. स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस शादी से उनकी दो बेटियां थीं और इस परिवार को उन्होंने कानपुर शहर में रखा हुआ था जबकि पहली शादी का परिवार सीतापुर स्थित गांव में रह रहा था.