मंगलवार को एक तरफ जहां शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला वहीं दूसरी तरफ सोने का भाव 40 रुपये गिर गया. सेंसेक्स 114 अंक और निफ्टी 43 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ.
फार्मा, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. हालांकि पीएसयू बैंक और मेटल शेयरों में हल्का दबाव बना हुआ है. बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 26,204 के स्तर पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में सिप्ला, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, ल्यूपिन, इंफोसिस, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.8-1.1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए.
दूसरी तरफ कमजोर वैश्विक रुझान व स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग में गिरावट से सोना 40 रुपये लुढ़का. मंगलवार को सर्राफा बाजार में आई इस गिरावट के बाद सोने का दाम 31,360 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.
राजधानी दिल्ली में 99.9 व 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 40 रुपये गिरकर क्रमश: 31,360 रुपये व 31,210 रुपये के भाव पर रहा. पिछले तीन दिनों में पीली धातु में 250 रुपये की गिरावट आई है.