भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य बिहार में हुई एक बिलकुल ही विचित्र घटना में एक दुल्हन ने अपने भावी जीवनसाथी के साथ सात फेरे लेने से इंकार कर दिया क्योंकि दूल्हे को आसमानी बिजली के कड़कने की आवाज से डर लगता था. दुल्हन के इस इंकार के नतीजतन वर और वधु पक्ष के बीच जमकर लात-घूंसे चले जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर मामला शांत करवाया.
यह घटना शुक्रवार, 29 जून को बिहार के सारण जिले में घटित हुई. दुल्हन के इंकार के बाद दोनों परिवारों के बीच लड़ाई इसलिए हुई क्योंकि तबतक पुजारी विवाह के कई अनुष्ठान करवा चुके थे. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, जब लड़के ने लड़की को बताया कि वह दो दिन पूर्व घर के नजदीक कड़की आसमानी बिजली की आवाज सुनकर डर गया था तो लड़की विवाह की वेदी से उठ कड़ी हुई और फेरे लेने से इंकार कर दिया.
पुलिस ने बताया की दूल्हे ने "अजीब तरीके से व्यवहार करना शुरू कर दिया" जिसके चलते लड़की को यह कदम उठाने का फैसला करना पड़ा. दुल्हन के इस फैसले से अचम्भे में पड़े लड़के पक्ष ने उसके इस कदम का विरोध किया तो लड़की के कुछ रिश्तेदारों ने उनपर हमला बोल दिया.
एनडीटीवी ने पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा, "बिजली के कड़कने पर लड़के ने ऐसा दिखाया जैसे वो उससे डरता हो. लड़की ने उसके इस असामान्य व्यवहार को देखते हुए सार्वजनिक रूप से उसके साथ सात फेरे लेने से इंकार कर दिया."
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया की वधु पक्ष के तीन लोगों को वर पक्ष के लोगों पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.