उत्तराखंड के कोटद्वार में रविवार की सुबह एक बस के खाई में गिरने से उसमे सफर कर रहे 48 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 यात्री घायल हो गए जिनमे से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह क्षेत्र की परिवहन कंपनी गढ़वाल यूजर्स मोटर को-आपरेटिव ट्रांसपोर्ट सोसाइटी लि. (यूजर्स) की बस सवारियों को लेकर धुमाकोट के बमेड़ीसैंण से रामनगर के लिए रवाना हुई. जैसे ही बस धुमाकोट से पहले चिनवाड़ी ग्राम पंचायत के क्वीन गांव के करीब पहुंची, वैसे ही बस अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
Death toll in Nainidhanda accident rises to 47. 11 people have been injured in the accident where a bus fell down a gorge in Pauri Garhwal district's Nanidhanda earlier today. #Uttarakhand pic.twitter.com/7g63BqqKTv
— ANI (@ANI) July 1, 2018
बताया जा रहा है कि चालक ने सड़क पर बने एक गड्ढे से बचने के लिए बस को बाहर की तरफ मोड़ा तभी वह झोंक खाती हुई खाई में लुढ़क गई. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 45 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोडा. मृतकों में 22 पुरुष, 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं. करीब 25 किलोमीटर के सफर में ये बस 17 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी थी.
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि "उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में बस दुर्घटना से बेहद दुखी हूं. शोकग्रस्त परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि जल्द ही घायलों के स्वास्थ्य में सुधार हो. बचाव अभियान चल रहे हैं और अधिकारी दुर्घटना स्थल पर सभी संभावित सहायता प्रदान कर रहे हैं."
Extremely saddened by the bus accident in Pauri Garhwal, Uttarakhand. My deepest condolences to the bereaved families. I pray that those injured recover at the earliest. Rescue operations are underway and authorities are providing all possible assistance at the accident site: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 1, 2018
राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए यात्रियों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.