उत्तराखंड के कोटद्वार के यात्रियों से भरी एक बस के गहरी खाई में गिरने से 48 लोगों की मौत हो गई.
उत्तराखंड के कोटद्वार के यात्रियों से भरी एक बस के गहरी खाई में गिरने से 48 लोगों की मौत हो गई.एएनआई

उत्तराखंड के कोटद्वार में रविवार की सुबह एक बस के खाई में गिरने से उसमे सफर कर रहे 48 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 यात्री घायल हो गए जिनमे से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह क्षेत्र की परिवहन कंपनी गढ़वाल यूजर्स मोटर को-आपरेटिव ट्रांसपोर्ट सोसाइटी लि. (यूजर्स) की बस सवारियों को लेकर धुमाकोट के बमेड़ीसैंण से रामनगर के लिए रवाना हुई. जैसे ही बस धुमाकोट से पहले चिनवाड़ी ग्राम पंचायत के क्वीन गांव के करीब पहुंची, वैसे ही बस अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

बताया जा रहा है कि चालक ने सड़क पर बने एक गड्ढे से बचने के लिए बस को बाहर की तरफ मोड़ा तभी वह झोंक खाती हुई खाई में लुढ़क गई. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 45 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोडा. मृतकों में 22 पुरुष, 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं. करीब 25 किलोमीटर के सफर में ये बस 17 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी थी.

हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि "उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में बस दुर्घटना से बेहद दुखी हूं. शोकग्रस्त परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि जल्द ही घायलों के स्वास्थ्य में सुधार हो. बचाव अभियान चल रहे हैं और अधिकारी दुर्घटना स्थल पर सभी संभावित सहायता प्रदान कर रहे हैं."

राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए यात्रियों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.