महाराष्ट्र के धुले जिले में ग्रामीणों ने बच्चा चोर गिरोह का सदस्य होने के संदेह में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार को धुले के रेनपाड़ा गांव में घटी. खबरों के मुताबिक 5 अनजान लोगों को संदिग्ध अवस्था में देख गांव वालों ने उन्हें बच्चा उठाने वाले गिरोह का सदस्य समझकर उनकी पिटाई शुरू कर दी.
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, धुलिया जिले के एसपी रामकुमार ने बताया, "इन पांच लोगों को रेनपाडा इलाके में बस से उतरते देखा गया था. इनमें से एक ने जब एक स्थानीय बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया तो वहां मौजूद गांव वालों गांववालों को लगा ये लोग बच्चा चोरी करने आए हैं और उन्होंने इन लोगों की पिटाई शुरू कर दी. ."
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, "गांव वालों ने इन सभी को एक कमरे में बंद दिया और पाँचों की जमकर पिटाई की जिससे इनकी मौत हो गयी."
#Maharashtra: 5 people lynched by villagers this afternoon on suspicion of child theft in Rainpada village of Dhule district. pic.twitter.com/LSp4dl9fH7
— ANI (@ANI) July 1, 2018
पुलिस ने इस घटना के सन्दर्भ में हत्या का मामला दर्ज कर रेनपाड़ा के 15 लोगों को हिरासत में लिया है. दूसरी तरफ, स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से रेनपाडा में बच्चा चोर गिरोह के सक्रीय होने की अफवाह उडी हुई थी जिसके चलते यह घटना हुई.
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के राज्यमंत्री दीपक केसरकर ने कहा, "हमने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले ऐसे संदेशों पर विश्वास ना करें. कानून को हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए."
We have arrested 10 people. Strong action will be taken. I appeal everybody not to believe in such posts that are circulated on social media. Law should not be taken in hands. I will visit Dhule tomorrow: Deepak Kesarkar, MoS, Maharashtra on 5 people lynched in Dhule pic.twitter.com/eGH6L7HFTg
— ANI (@ANI) July 1, 2018
हाल ही में देश के कई हिस्सों से बच्चा चोरी के संदेह में लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने के कई मामले सामने आये हैं. बीते हफ्ते गुजरात के अहमदाबाद में बच्चा चुराने के शक में भीड़ ने 40 वर्षीय महिला को पीट-पीटकर मार डाला था. इसके अलावा पिछले ही सप्ताह त्रिपुरा में भी ऐसी ही घटनाओं में दो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा जबकि दो गंभीर घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना से कुछ रोज पहले ही असम में भी भीड़ द्वारा बच्चा चोर समझकर दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया था.
#Maharashtra: 5 people were lynched to death on suspicion of child theft in Rainpada village of Dhule dist y'day. Locals say 'There were rumours that they are child lifters&would kill villagers to take out their kidneys but question is who told them that. This incident is scary.' pic.twitter.com/nrAZYR1EPg
— ANI (@ANI) July 2, 2018