अक्सर दुनियाभर में अपनी यात्राओं के चलते सुर्खियों में रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते चार सालों में 52 देशों की यात्रा की. सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत प्राप्त सूचना से अब इनमे से 41 यात्राओं में हुए खर्चे का खुलासा हुआ है.
आरटीआई से प्राप्त सूचना के अनुसार इन यात्राओं में पीएम मोदी ने करीब 355 करोड़ रुपए खर्च किए और वे कुल 165 दिन देश से बाहर रहे.
इन 41 विदेशी दौरों में उन्होंने 52 देशों की यात्रा की जिसमें 355 करोड़ रुपए खर्च हुए. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, यह आरटीआई सामाजिक कार्यकर्ता भीमप्पा गडड द्वारा दायर की गई थी.
आरटीआई में मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने पीएम की नौ दिवसीय त्रिकोणीय यात्रा (फ्रांस, जर्मनी और कनाडा) पर 31,25,78,000 रुपये खर्च किए, जो कि एक ही यात्रा पर खर्च की गई उच्चतम राशि है.
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की भूटान की यात्रा पर सबसे कम खर्च किया गया. 15-16 जून 2014 में उनकी पहली विदेश यात्रा पर 2,45,27,465 रुपये खर्च किए गए थे.