विस्फोट के बाद मौके की जांच करता डॉग स्क्वाड.
विस्फोट के बाद मौके की जांच करता डॉग स्क्वाड.एएनआई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कच्ची सड़क पर एक कबाड़ी की दुकान में हुए विस्फोट की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के कच्ची सड़क इलाके में रहने वाले निसार ने अपनी एक दुकान कबाड़ी ताजीम को किराए पर दे रखी थी. कबाड़ी पेचकस-हथोड़े से कुछ सामान तोड़ रहा था, इसी दौरान विस्फोट हुआ. विस्फोट में कबाड़ी ताजीम और निसार की मौत हो गई. इसी दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे नवाजिश भी विस्फोट की चपेट में आ गया और उसके भी चिथड़े उड़ गए

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भयंकर विस्फोट के तुरंत बाद मुजफ्फरनगर में एटीएस के साथ आर्मी से स्पेशल जांच दल, सहारनपुर से बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया.

इस घटना के बाद मेरठ से डीआईजी और आईजी भी मुजफ्फरनगर पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया.

मामले की जांच के लिए मेरठ से एटीएस और आर्मी का जांच दल भी विस्फोट की प्रकृति की जांच के लिए बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम मौके पर है और एटीएस भी विस्फोट की जांच में लगी है.