कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज
कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोजएएनआई

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सैफुद्दीन सोज ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का एक दशक पहले दिया बयान सही है कि कश्मीरी आजादी चाहते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, "मुशर्रफ का कहना था कि कश्मीरी पाकिस्तान के साथ नहीं जाना चाहते और उनकी पहली पसंद आजादी है. यह बयान तब भी सही था और अब भी सही है. मैंने भी यही बात कही है लेकिन मुझे मालूम है कि ऐसा होना नामुमकिन है."

इसके अलावा सोज का कहना है कि उनके बयानों से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. यूपीए सरकार में मंत्री रहे सैफुद्दीन सोज ने कहा कि केंद्र सरकार को हुर्रियत नेताओं के साथ खुलेतौर पर बात करनी चाहिए. राज्य में 1953 से अब तक जितनी भी सरकारें बनी हैं उनसे कश्मीर मसले पर कोई ना कोई गलती हुई है.

सोज़ के इस बयान के बाद शिवसेना की नेता मनीषा कायंदे ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष को सैफुद्दीन सोज के बयान का जवाब देना चाहिए और यह बताना चाहिए कि क्या यह उनकी पार्टी की विचारधारा है. यदि सोज के मन में पाकिस्तान और मुशर्रफ के प्रति इतनी ही आसक्ति है तो उन्हें पाकिस्तान जाकर उनका नौकर बन जाना चाहिए।"

इसके अलावा बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, "एक केंद्रीय मंत्री के नाते उन्होंने (सैफुद्दीन सोज) अपनी केंद्रीय शक्तियों का इस्तेमाल तब किया था जब उनकी बेटी का जेकेएलएफ ने अपहरण कर लिया था. इस तरह के लोगों की मदद करने का कोई फायदा नहीं होता. जो कोई यहां रहना चाहता है वह भारत के संविधान के हिसाब से रह सकता है. यदि उन्हें मुशर्रफ पसंद है तो हम उन्हें पाकिस्तान का टिकट दे देते हैं."