जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों को बीच हुई ताजा मुठभेड़ में 3 आतंकियों के मारे जाने और एक पुलिसकर्मी के शहीद होने की खबर है.
राज्य के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हमें 3-4 आतंकियों को छुपने की जानकारी मिली और सुबाग-सवेरे ऑपरेशन शुरू किया गया. अबतक 3 आतंकियों के शव बरामद किये जा चुके हैं. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि एक आम नागरिक भी घायल हुआ है."
Encounter started in early hours of the morning, there was information of 3-4 terrorists' presence. 3 bodies (of terrorists) are being retrieved. 1 Policeman is reportedly martyred & 2 civilians are injuries: J&K DGP S.P. Vaid on encounter underway in Anantnag's Srigufwara pic.twitter.com/HrxmS3nMDo
— ANI (@ANI) June 22, 2018
सुरक्षाबलों को अनंतनाग जिले के श्रीगुफवाड़ा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद शुक्रवार तड़के सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार तड़के सेना और आतंकियों के बीच अनंतनाग के श्रीगुफवारा क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो गई, जहां कम से कम तीन आतंकियों के छुपे होने की आशंका है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों और सेना के बीच गोलीबारी जारी है.
#JammuAndKashmir: An encounter started between security forces and terrorists in Anantnag's Srigufwara area. 2 to 3 terrorists believed to be trapped. More details awaited. pic.twitter.com/jRfLuzvmss
— ANI (@ANI) June 22, 2018
दो दिन पहले ही पुलवामा जिले में भारतीय सेना और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बीच एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था.