-
-एएनआई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग इलाके में स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही मिनटों में उसने बगल में स्थित विराट होटल को भी अपनी जद में ले लिया.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां आग की सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची. एएनआई ने लखनऊ के आईजी एस पांडेय के हवाले से लिखा, "आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. अगर हमारी जांच के दौरान होटल के स्तर पर कोई  जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी."

चारबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल की पहली मंजिल पर सुबह 5:30 बजे के करीब आग लग गई. उस समय होटल में ठहरे ज्यादातर पर्यटक गहरी नींद के आगोश में थे. लपटें उठती देख होटल कर्मी और बाहर के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो भगदड़ मच गई.

पर्यटक और होटल कर्मचारी भागे लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल में स्थित विराट होटल भी इसकी चपेट में आ गया.