दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अपने दो अन्य मंत्रियों के साथ एलजी कार्यालय में एक सप्ताह से भी अधिक समय से धरने पर बैठे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आम आदमी पार्टी के धरने पर तंज कसते हुए कहा, "करने में जीरो, धरने में हीरो, करना कुछ नहीं धरना सबकुछ यह उनकी मानसिकता है. यह उनके प्रति दिल्लीवासियों के भरोसे को खत्म कर रहा है."
'Karne mein zero, dharne mein hero, Karna kuch nahi dharna sab kuch' This is their mindset, it is destroying the trust people of Delhi had put in them: Mukhtar Abbas Naqvi,Union Minister on AAP protests. pic.twitter.com/jRIdyPYsh0
— ANI (@ANI) June 18, 2018
गौरतलब है कि सात दिनों से एलजी कार्यालय में भूख हड़ताल कर रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत रविवार देर रात बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली गेट स्थित लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, अनशन की वजह से उनके शरीर में कीटोन की मात्रा ज्यादा हो गई. इससे शरीर में कमजोरी आती है और इंसान बेहोश हो सकता है.
इस बीच धरने के 9वें दिन, अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर एक बार फिर हमला बोला. मंगलवार सुबह केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आदरणीय एलजी दिल्ली की जनता के लिए बीते 8 दिनों में 8 मिनट का समय भी नहीं निकाल सके हैं."
Good morning Delhi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 19, 2018
Eight days of wait to meet Hon’ble LG. Dy CM and UD minister shifted to hospital due to bad health. Hon’ble LG could not find eight minutes in eight days for the people of Delhi.
Hope he finds some time today