समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में रमजान के दौरान लागू किये गए एकतरफा युद्धविराम के खत्म होते ही सोमवार को बांदीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमें सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया. इसके अलावा बिजबेहरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सेना ने इलाके में घेराबंदी भी कर रखी थी.
#UPDATE J&K: Encounter in Bandipora between security forces and terrorists underway, four terrorists have been killed so far pic.twitter.com/uYQl77YoYr
— ANI (@ANI) June 18, 2018
इसके अलावा सुरक्षा बलों ने रमजान मेें पत्थरबाजी करने वाले युवाओं की शिनाख्त करनी शुरू कर दी है. सुरक्षा बलों के लिए श्री अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा कड़ी चुनौती है और इसी के चलते अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 80 कंपनियां जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है. इनमें से 30 कंपनियां जम्मू में तैैनात की गई हैं.
ईद के अगले दिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू और कश्मीर में जारी संघर्ष विराम को खत्म करने का ऐलान किया था.
राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में लिखा था, 'जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को दोबारा शुरू किया जा रहा है. राज्य में लोगों की सुरक्षा और आतंकवाद के खात्मे के लिए सुरक्षा बल एक बार फिर जरूरी कार्रवाई कर सकते हैं.'
The Security Forces are being directed to take all necessary actions as earlier to prevent terrorists from launching attacks and indulging in violence and killings.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 17, 2018
सरकार द्वारा एक महीने तक युद्ध विराम की घोषणा किए जाने के बाद से राज्य में आतंकी घटनाओं में तेजी आई. इसके अलावा 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर केंद्र ने युद्ध विराम की मियाद को आगे ना बढ़ाने का फैसला लिया है. सेना ने भी केंद्र से युद्ध विराम की अवधि ना बढ़ाए जाने की अपील की थी.