भरतीय सेना का जवान (सांकेतिक तस्वीर)
भरतीय सेना का जवान (सांकेतिक तस्वीर)रायटर्स

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में रमजान के दौरान लागू किये गए एकतरफा युद्धविराम के खत्म होते ही सोमवार को बांदीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमें सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया. इसके अलावा बिजबेहरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सेना ने इलाके में घेराबंदी भी कर रखी थी.

इसके अलावा सुरक्षा बलों ने रमजान मेें पत्थरबाजी करने वाले युवाओं की शिनाख्त करनी शुरू कर दी है. सुरक्षा बलों के लिए श्री अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा कड़ी चुनौती है और इसी के चलते अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 80 कंपनियां जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है. इनमें से 30 कंपनियां जम्मू में तैैनात की गई हैं.

ईद के अगले दिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू और कश्मीर में जारी संघर्ष विराम को खत्म करने का ऐलान किया था.

राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में लिखा था, 'जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के ​खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को दोबारा शुरू किया जा रहा है. राज्य में लोगों की सुरक्षा और आतंकवाद के खात्मे के लिए सुरक्षा बल एक बार फिर जरूरी कार्रवाई कर सकते हैं.'

सरकार द्वारा एक महीने तक युद्ध विराम की घोषणा किए जाने के बाद से राज्य में आतंकी घटनाओं में तेजी आई. इसके अलावा 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर केंद्र ने युद्ध विराम की मियाद को आगे ना बढ़ाने का फैसला लिया है. सेना ने भी केंद्र से युद्ध विराम की अवधि ना बढ़ाए जाने की अपील की थी.