आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में बुधवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों को साथ कुंए में कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली.
यह घटना चित्तूर ग्रामीण ''मंडल'' के पेनाकांद्रिगा नामक गांव में हुई. पुलिस के मुताबिक, महिला सरला अपनी दो बेटियों देविसरी (2) और ज्योत्सना (4) को अपने आगोश में लेकर कृषि कार्यों के लिये बने कुंए में कूद गई.
सरला ने अपने पति और श्वसुर के साथ झगड़ा होने के बाद अपनी जीवन को खत्म करने का कदम उठाया. उसके रिश्तेदार उसकी मौत के लिये उसके श्वसुर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
सरला के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि जब उसने उपने गर्भवती होने की बात बताई तो उसके श्वसुर ने उसपर हमला करते हुए उसे घायल कर दिया. इस अपमान को सहन कर पाने में असमर्थ रहने पर वह अपने दोनों बच्चों को लेकर कुंए में कूद गई.