मुख्यरूप से अपने कोल्ड ड्रिंक्स के लिए पहचानी जाने वाली कंपनी पेप्सीको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंदिरा नूई ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है. उन्हें कॉर्पोरेट सेक्टर में महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के तौर पर देखा जाता रहा है.
नूई की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. इसके साथ नूई ने इसमें यह भी कहा है, 'भारत में परवरिश के दौरान मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे इस असाधारण कंपनी का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा.'
सीईओ का पद छोड़ने के फैसले के बाद 62 वर्षीय इंदिरा नूई ने एक भावुक ट्वीट में लिखा है, 'आज का दिन मेरे लिए मिली-जुली भावनाओं का दिन है. पेप्सीको के साथ जुड़े हुए मुझे 24 साल हो गए. इस दौरान इस कंपनी का भविष्य बेहतर करने के लिए हमने पूरी लगन और दिल से काम किया. मुझे पूरा विश्वास है कि इस कंपनी के सबसे बेहतरीन दिनों का आना अभी बाकी है.'
2006 में पेप्सीको की पहली महिला सीईओ बनाई गईं इंदिरा नूई मौजूदा समय में कंपनी की चेयरपर्सन भी हैं. इस साल तीन अक्टूबर को वे सीईओ का पद और फिर अगले साल की शुरुआत में कंपनी के चेयरपर्सन का पद भी छोड़ देंगी. उधर, कंपनी ने रेमोन लगोर्ता को नया सीईओ बनाने का फैसला किया है. बीते साल पेप्सीको के प्रेजिडेंट बने रेमोन लगोर्ता पिछले 22 सालों से कंपनी से जुड़े हुए हैं.
कंपनी ने कहा कि नूई के अलावा कंपनी के अन्य वरिष्ठ पदों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इंदिरा नूई के कंपनी छोड़ने के बाद पेप्सिको के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.