कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर फिर हमला बोला और उनपर देश के चुनिंदा उद्योगपतियों की मदद करने और किसानों की अनदेखी करने के आरोप लगाए. हालांकि इस दौरान मोदी सरकार पर हुनरमंद लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाते समय राहुल गांधी द्वारा की गई एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राहुल गाँधी ने अपने सम्बोधन में कहा, "यहां कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसने कोका-कोला कंपनी के बारे में नहीं सुना हो. क्या आप जानते हैं इसे किसने बनाया? मैं आपको बताता हूं वह कौन था. कोका कोला की शुरुआत करने वाला शख्स पहले अमेरिका में शिकंजी बेचता था. वह पानी में चीनी मिलाकर बेचता था. वहां के लोगों ने उसके हुनर को पहचाना. उसके पास पैसे आए और उसने कंपनी शुरू की."
#WATCH Congress President Rahul Gandhi talks about origins of the Coca-Cola & McDonald's company, says, "Coca-Cola company ko shuru karne wala ek shikanji bechne wala vyakti tha..." #Delhi pic.twitter.com/MATnaR734J
— ANI (@ANI) June 11, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष इतने पर रुके और उन्होंने मौजूद लोगों को विश्व प्रसिद्ध फूड चेन कंपनी मैकडोनाल्ड के इतिहास से भी रूबरू करवाया. उन्होंने कहा कि मैकडोनाल्ड की शुरुआत भी एक ढाबा चलाने वाले ने की थी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, "आप मुझे हिंदुस्तान में वह ढाबे वाला दिखा दो जिसने कोका-कोला कंपनी बनाई हो. फोर्ड, मर्सिडीज, होंडा कंपनियों की शुरुआत करने वाले मैकेनिक थे. भारत में कोई भी ऑटोमोबाइल कंपनी बता दो जिसे किसी मैकेनिक ने शुरू किया हो. ऐसा नहीं है कि हमारे देश के लोगों में क्षमता नहीं है. अगर इन कंपनियों के लिए बैंक के दरवाजे खुले हैं तो ढाबा, मैकेनिक और मटके बनाने वालों के लिए भी खुले होने चाहिए. ऐसे लोगों को यह देश कुछ नहीं देता."
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी की खिंचाई शुरू हो गई और देखते ही देखते #AccordingToRahulGandhi ट्रेंड करने लगा और यूसर्स ने खुलकर उनका मजाक उड़ाया.