बीजेपी नेता और उसके चार परिजनों की बेहद क्रूरता के साथ हत्या कर दी गई. (सांकेतिक तस्वीर)
बीजेपी नेता और उसके चार परिजनों की बेहद क्रूरता के साथ हत्या कर दी गई. (सांकेतिक तस्वीर)क्रियेटिव काॅमन्स/युमी किमूरा

नागपुर के अराधना नगर क्षेत्र में के नेता कमलाकर पोहनकर और उनके परिवार को चार सदस्यों की बेहद बेरहमी से हत्या कर दी गई.

बताया जा रहा है कि हत्या की यह घटना सोमवार, 11 जून को सुबह करीब डेढ़ बजे हुई. घटना का पता तब चला जब पोहनकर के पारिवारिक निवास पर लगातार की जा रही फोन काॅल का कोई जवाब नहीं मिला.

परिवार के सदस्य पर शक
पोहनकर के अलावा मृतकों मे उनकी पत्नी 40 वर्षीय अर्चना, 12 वर्षीय बेटी वेदांती, चार वर्षीय भतीजा गणेश पलटकर और एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला मीराबाई शामिल हैं.

आईएएनएस ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा, ''प्रारंभिक जांच के अनुसार सभी की हत्या सोते समय किसी तेज धार वाले हथियार से हमला करके की गई है. मौके पर किसी भी प्रकार के संघर्ष या लूटपाट के कोई संकेत नहीं मिले हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.''

डीसीपी क्राइम संभाजी मैडम और जोनल डीसीपी नीलेश भर्ने सहित अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों ने हत्याकांड की सूचना मिलते ही मोबाइल फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.

एक स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक पुलिस को रूाक है कि 45 वर्षीय बीजेपी नेता और उसके परिजनों की हत्या के पीछे किसी रिश्तेदार या करीबी का हाथ है. पुलिस को इस नरसंहार में पोहनकर के बहनोई के शामिल होने का शक है और वह उसकी भूमिका का जांच कर रही है.

पोहनकर का बहनोई हत्या का आरोपी है और वह कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया है. इसके अलावा घटनास्थल से उसके दोपहिया वाहन का मिलना पुलिस के शक को और अधिक पुख्ता कर रहा है.

आईएएनएस के अनुसार, पुलिस इस हत्याकांड की जांच कुछ अन्य कोंणों से भी कर रही है क्योंकि पोहनकर 10 एकड़ के एक प्लाॅट के विवाद में भी शामिल था.