राजस्थान के जोधपुर में दिल दहला देने वाले एक मामले में एक पिता ने अपनी चार साल की मासूम का गला रेत दिया. हत्या की यह घटना तब सामने आई जब गुरूवार की रात को जोधपुर के पीपाड़ स्थित सिलावटों के मोहल्ले में पीड़िता की माँ को उसका खून से लथपथ शरीर घर के आँगन में पड़ा मिला था.
शनिवार को पुलिस हिरासत में मृतक के पिता नवाब अली ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि उसने अल्लाह को खुश करने के लिए अपनी सबसे चहेती बेटी रिजवाना की कुर्बानी दी है.
पुलिस को तहकीकात में मृतका के पिता नवाब अली की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. पुलिस ने मामले की गहनता से पड़ताल की और जब सबूतों के आधार पर नवाब से कड़ी पूछताछ की गई, तो उसने गला रेतकर अपनी बेटी की हत्या करना स्वीकार किया. नवाब ने पुलिस को बताया कि वह नमाजी है और उसे अपनी बच्ची रिजवाना सबसे प्यारी थी, जो ननिहाल गई हुई थी और उसने रिजवाना को बृहस्पतिवार को ननिहाल से बुलाया था.
समाचार एजेंसी एएनआई ने जोधपुर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर राजेश खांडव के हवाले ले बताया, "आरोपी ने कबूला है की उसने अल्लाह को खुश करने के लिए ये कुर्बानी दी है. उसने बताया है कि उसने शैतान की बात मानी और अपनी सबसे चहेती बेटी की कुर्बानी दे दी."
इसके अलावा नवाब अली ने जोधपुर पुलिस को यह भी बताया की मारने से पहले उसने अपनी बच्ची की इच्छानुसार उसे बाजार में घुमाया, उसे उसकी पसंद से खिलाया-पिलाया और सोने से पहले उससे कलमा भी पढ़वाया.