उत्तर रेलवे के अधिकारियों के पास राज्य में आतंकवादी हमलों की धमकी देने वाले पत्र आने के बाद उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से भेजे गए इस पत्र में कई रेलवे स्टेशनों और कृष्ण जन्मभूमी और काशी विश्वनाथ सहित कई अन्य प्रमख मंदिरों को धमाकों से उड़ाने की धमकी दी गई है.
खबरों के अनुसार उत्तर रेलवे के विभागीय प्रबंधक को 29 मई को दिल्ली में लश्कर के जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के एरिया कमांडर मौलाना अंबू शाईक द्वारा हस्ताक्षरित पत्र मिला. इस चिट्ठी में सहारनपुर और हापुड़ सहित प्रदेशभर के कई दूसरे रेलवे स्टेशनों को 6 जून को और मंदिरों को 8 से 10 जून के बीच उड़ाने की धमकी दी गई है.
मथुरा में, श्री कृष्ण जन्मभूमी, बांके बिहारी मंदिर, मथुरा जंक्शन, मथुरा रिफाइनरी और अन्य प्रमुख स्थलों पर पहले से ही पुलिस के अधिकारियों और कमांडों को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबंद रखा गया है.
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने एएनआई को बताया, ''यहां की सुरक्षा व्यवस्था को हमेशा चुस्त-दुरुस्त रखा जाता है लेकिन जब कभी भी हमें ऐसे इनपुट मिलते हैं तो हम सुरक्षा को और अधिक कड़ा किया जाना सुनिश्चित करते हैं.
हालांकि शहर में भगवान की पूजा करने वालों का मानना है कि जब तक ऊपर वाला उनकी रक्षा कर रहा है कोई उनका बाल भी बांका नही कर सकता. शहर के एक तीर्थयात्री ने कहा, ''कोई नुकसान नहीं होगा, विश्वास पर आतंक का कोई असर नहीं पड़ेगा.''
अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक आनद कुमार कहते हैं कि हो सकता है कि यह पत्र फर्जी हो लेकिन वे लोग इसके हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे. कुमार के अनुसार, भारत की खुफिया एजेंसियों की जानकारी में मौलाना अंबू शाईक नामक किसी व्यक्ति की कोई सूचना नहीं है, जिससे इस पत्र के फर्जी होने की आशंका को बल मिलता है.
समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जबर्दस्त सुरक्षा जांच चल रही है जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
एलईटी मुंबई के 26/11 हमलों के लिये जिम्मेदार आतंकी संगठन है, जिसमें सैंकड़ों निर्दोष नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.