हरियाणा के फरीदाबाद जिले में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में एक एक चार वर्षीय मासूम को उसके पिता की ही मिठाई की दुकान में काम करने वाले एक नौकर ने बलात्कार करने के बाद मार डाला. हालांकि यह घटना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से करीब 80 किलोमीटर दूर पलवल के असौती गांव में गुरुवार, 30 मई को हुई लेकिन यह समाचारों की सुर्खी बनी रविवार, 3 जून को.
एनडीटीवी के अनुसार पुलिस ने बलात्कार और हत्या के आरोपी 24 वर्षीय भोलू उर्फ विरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग पीड़िता के पिता ने नौ साल पहले भोलू को अपना यहां नौकरी पर रखा था. गुरुवार की दोपहर को, जब नाबालिग अपने पिता की दुकान पर बैइी थी, भोलू उसके किसी भी परिजन को बताए बिना उसे अपने साथ अपने घर ले गया. घर ले जाकर उसने मासूम के साथ बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर उसके शरीर को घर में मौजूद ड्रम में फेंक दिया.
बच्ची की हत्या करने के बाद वह वापस दुकान पर लौट आया.
शाम तक बच्ची के न दिखने पर उसकी खोज शुरू हुई और उसके परिजनों ने उसे तलाशने का काम शुरू किया जिसमें भोलू ने भी बढ़चढ़़ कर भाग लिया. लड़की के पिता ने एनडीटीवी को बताया, ''जब हमने लड़की को ढूंढना शुरू किया तो उसने भी बढ़चढ़ कर उसमें हिस्सा लिया और हमारा बेवकूफ बनाता रहा.''
इस बीच एक पड़ोसी ने नाबालिग के पिता को बताया कि उन्होंने दोपहर के समय भोलू को बच्ची के साथ कहीं जाते हुए देखा था. बच्चा के पिता ने आगे बताया, '' जब हम उसके घर पहुंचे तो उसकी माँ ने भी कुछ नहीं बताया. पहले तो वह दरवाजा खोलने को भी तैयार नहीं हुई और उसने उस जगह की बत्तियां भी बंद कर दीं जहां पर ड्रम रखा था.''
बच्ची का मृत शरीर मिलने पर नाबालिग के परिजनों ने भोलू को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया.
हरियाणा के एक पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया, '' आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पाक्सो) अधिनिम और आईपीसी की अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे तीन दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. हम तमाम सीसीटीवी की फुटेज, खून के निशान और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों का अवलोकन कर रहे हैं.''
जांच के क्रम में स्पष्ट हुआ है कि चार वर्षीय नाबालिग को मारने से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था. इस घटना के बाद नाबालिग का परिवार सदमे में है.
बच्ची की माँ ने कहा, ''हम आरोपी के लिये फांसी की सजा की मांग करते हैं. उसने मेरी बेटी के साथ इतनी क्रूरता दिखाई. हमें न्याय चाहिये. न्याय इसलिये क्योंकि हमनें अपनी बेटी खोई है लेकिन और के साथ भविष्य में ऐसा न हो इसलिये.''