सीबीआई ने दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन के घर पर मारा छापा.
सीबीआई ने दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन के घर पर मारा छापा.एएनआई

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार, 30 मई की सुबह दिल्ली के स्वास्थ्य एवं पीडब्लूडी मंत्री सतेंद्र जैन के घर की तलाशी ली.

यह छापा लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) द्वारा क्रिएटिव टीम की भर्ती में की गई कथित गड़बड़ी के मामले में मारा गया है. जैन ने ट्विटर का रुख किया और इस छापे की पुष्टि की.

उन्होंने ट्वीट किया, ''सीबीआई ने पीडब्लूडी द्वारा क्रिएटिव टीम की भर्ती को लेकर मेरे घर पर छापा मारा. विभिन्न परियोजनाओं के लिये पेशेवरों को भर्ती किया गया था. सीबीआई ने सभी को हटने पर मजबूर कर दिया.''

छापेमारी की खबर फैलते ही आम आदमी पार्टी ने केंद सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सब सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की ''बदले की राजनीति'' का एक हिस्सा है.

आप ने ट्वीट किया, ''बदले की राजनीति जारी है...... सीबीआई ने पर्याप्त साक्ष्य न होने का हवाला देते हुए सतेंद्र जैन की बेटी के खिलाफ जांच बंद कर दी थी. सीबीआई ने विशेषज्ञों और क्रिएटिव टीम की भर्ती को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य और पीडब्लूडी मंत्री सतेंद्र जैन के घर छापा मारा.''

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजन अरविंद केजरीवाल ने भी इस छापेमारी पर सवालिया निशान लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. उन्होंने ट्वीट किया, ''आखिर पीएम मोदी चाहते क्या हैं?''