गुजरात के राजकोट में हुई एक हृदयविदारक घटना में एक महिला ने मंगलवार, 22 मई को एक 17 वर्षीय लड़की का हाथ खौलते तेल में इसलिये डाल दिया क्योंकि उसे शक था कि उक्त लड़की का प्रेम-संबंध उसके पति के साथ चल रहा है.
इस घटना में नाबालिग गंभीर रूप से जल गई है. आरोपी महिला सुमन, उसका पति राहुल परमार और पीड़िता राजकोट के भगवतीपाड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं. सुमन को शक था कि उसके पति का चक्कर नाबालिग किशोरी के चल रहा है.
मंगलवार को उम्र के तीसरे दशक में चल रही आरोपी महिला ने अपने पति राहुल और पीड़िता, दोनों को खुद को निर्दोष साबित करने के लिये गर्म खौलते हुए तेल में अपने हाथ डुबोने के लिये कहा. जब लड़की ने ऐसा करने से इंकार किया तो सुमन जे जबर्दस्ती उसके हाथ खौलते हुए तेल में डुबो दिये. इसके बाद सुमन ने अपने पति के साथ भी ऐसा ही किया जिसके चलते वे भी जल गए.
लड़की को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया क्योंकि गर्म तेल ने उसके हाथ को गंभीर रूप जला दिया था. फिलहाल लड़की सिविल अस्पताल में भर्ती है. एक तरफ जहां लड़की पर परमार के साथ प्र्रेम-संबंध रखने का आरोप लगाया जा रहा है लड़की ने परमार पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.
लड़की के माता-पिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद दोनों, पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डेक्कन क्रोनिकल ने राजकोट के पुलिस उप-निरीक्षक एमएम जाला के हवाले से लिखा, ''हमने शिकायत दर्ज कर ली है और हम युगल से पूछताछ कर रहे हैं. आगे की जांच जारी है.''
Rajkot: 17-year-old girl & a man in her neighbourhood forced to dip their hand in hot oil by the man's wife, to prove that they were not having an affair. The girl accused the man of molesting her. Man & his wife arrested. The girl admitted to hospital #Gujarat pic.twitter.com/ieIL0VQqP3
— ANI (@ANI) May 25, 2018
हाल ही में हुई एक अन्य घटना में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक महिला को एक अन्य व्यक्ति के साथ घर से भाग जाने के चलते उसक पति द्वारा पेड़ से बांधकर पीटा गया था.
इससे पहले अक्टूबर 2017 में भी दिल्ली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में अपने एक साथी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर घर के फ्रीज में रखने की खबर आई थी.