एक मुसलमान युवक को जान लेने पर अमादा भीड़ के चंगुल से सकुशल बचा लेने वाले सिख पुलिसकर्मी को सोशल मीडिया पर नायक का दर्जा दिया जा रहा है.
एक मुसलमान युवक को जान लेने पर अमादा भीड़ के चंगुल से सकुशल बचा लेने वाले सिख पुलिसकर्मी को सोशल मीडिया पर नायक का दर्जा दिया जा रहा है.@DrKiran Randhawa/फेसबुक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद एक सिख पुलिस अधिकारी को नायक का दर्जा दिया जा रहा है जिसमें उक्त पुलिस अधिकारी एक मुसलमान युवक को जान लेने पर अमादा गुस्साई भीड़ के चंगुल से बचाकर निकालते हुए देखा जा सकता है. यह घटना मंगलवार, 22 मई को उत्तराखंड के नैनीताल की बताई जा रही है. यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल हो रहा है.

सब-इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह रामनगर से 15 किलोमीटर दूर स्थित गर्जिया देवी मंदिर के पास गुस्साई भीड़ द्वारा एक मुसलमान युवक पर हमला करने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे.

यह घटना तक सामने आई जब भीड़ ने मंदिर के नजदीक एक मुसलमान युवक को एक हिंदू युवती, जो उसकी दोस्त बताई जा रही है, के साथ देखकर उसपर हमला बोल दिया. हिंदुस्तान टाईम्स की खबर के मुताबिक, स्थानीय लोगों का आरोप था कि उन्होंने उन दोनों को आपत्तीजनक स्थिति में पकड़ने के बाद उस व्यक्ति की पिटाई करनी शुरू कर दी थी.

मौके पर पहुंचने के बाद सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. पुलिस अधिकारी मुसलमान युवक की जान लेने पर अमादा भीड़ के बीच से सफलतापूर्वक निकाल ले जाने में सफल रहा. सिंह ने उक्त युवक को अपनी बाहों में छिपा लिया और इस क्रम में वह खुद भीड़ के हमले का शिकार हुआ.

रामनगर में एक मुसलमान युवक को उग्र भीड़ के चंगुल से निकालकर ले जाते सब-इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह.
रामनगर में एक मुसलमान युवक को उग्र भीड़ के चंगुल से निकालकर ले जाते सब-इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह.@DrKiran Randhawa/फेसबुक

सिंह के युवक को कुशलतापूर्वक निकाल ले जाने के बाद पुलिसकर्मी भीड़ को शांत कर तितर-बितर करने में सफल रहे. इसके बाद युवक और युवती को पहले पुलिस स्टेश्न ले जाया गया जहां से उन्हें उनके घर भेज दिया गया.

हिंदुस्तान टाईम्स ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अशोक कुमार के हवाले से लिखा, ''वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे पांच आरोपियों की पुलिस द्वारा पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.''

पुलिस विभाग द्वारा आम जनता से उक्त वीडियो को शेयर न करने के लिये कहा गया है क्योंकि इसके चलते सांप्र्रदायिक हिंसा फैलने का डर है. इसके अलावा उन्होंने बहादुरी दिखाने के लिये गगनदीप सिंह को सम्मानित भी किया है.

देखेंः

यह रही कुछ प्रतिक्रियाएंः