हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुमारहट्टी में रविवार दोपहर बाद एक ढाबा अचानक ढह जाने से इमारत में मौजूद 37 लोग मलबे में दब गए। मिली जानकारी के मुताबिक इनमे 30 सैनिक भी थे जो खाना खाने के लिए यहां रुके थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस दुर्घटना में छह सैनिकों समेत सात की मौत हो गई जबकि सेना के 6 जवान अब भी मलबे में फंसे हुए हैं। स्थानीय लोगों की जानकारी के मुताबिक सभी आम नागरिकों को निकाल लिया गया है।
भवन मालिक साहिल कुमार का परिवार भी यहीं रहता था, गनीमत रही कि हादसे के वक्त बच्चे बाहर खेल रहे थे। लेकिन साहिल कुमार की पत्नी अंदर दब गई थी, जिसे गंभीर हालत में बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है तीन मंजिला भवन की धरातल पर ढाबा था व ऊपरी मंजिलों में होम स्टे चल रहा था। यह भवन सड़क के साथ बिल्कुल सटा हुआ था व दूसरी तरफ ढलान थी। स्टेशन कमांडर कसौली छावनी का कहना है ये जवान डगशाई छावनी के हैं।
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पंचकूला से नैशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रास्ते से गुजर रहे सेना के जवान यहां खाना खाने के लिए रुके हुए थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ। बताया गया कि सेना के जवानों के साथ उनके परिवार के लोग भी थे। सोलन के डेप्युटी कमिश्नर केसी चमन ने बताया है कि सेना के करीब 17 जवानों और 11 नागरिकों को निकाल लिया गया है। 6 जवानों और 1 नागरिक की मौत हो गई है जबकि 7 जवानों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया है कि सोमवार दोपहर को राहत और बचावकार्य पूरा हो जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उम्मीद जताई है कि अगले कुछ घंटों में राहत एवं बचाव कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी। इससे पहले CM ने ट्वीट किया था, 'सोलन के समीप कुमारहट्टी में एक निजी होटल ढहने की अति दुःखद सूचना मिली है। राहत कार्य में NDRF की टीम सहित स्थानीय प्रशासन जुटा है। लोगों को सुरक्षित बचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।'