भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेला गया जिसे भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी और रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी के दम पर 8 विकेट से जीतकर और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए. भारत ने जीत के लिए मिले 269 रन के लक्ष्य को महज 40.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
धवन ने रोहित के साथ मिलकर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन 27 गेंदों पर 40 रन बनाकर वो मोइन अली की गेंद पर आदिल रशीद के हाथों लपके गए. रोहित और धवन के बीच पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई. भारत का दूसरा विकेट कप्तान विराट के तौर पर गिरा जिन्होंने 82 गेंदों पर 75 रन बनाए. कोहली, आदिल रशीद की गेंद पर बटलर के हाथों स्टंप आउट हुए. विराट व रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की. रोहित शर्मा ने नाबाद 137 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे जबकि लोकेश राहुल 9 रन बनाकर नाबाद रहे.
पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही. जेसन रॉय और ब्रिस्टो ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाते हुए पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े. इस जोड़ी को स्पिनर कुलदीप यादव ने तोड़ा और जेसन रॉय को उमेश यादव के हाथों कैच करवा दिया. जेसन रॉय ने 35 गेंदों पर 38 रन बनाए. कुलदीप ने अपना दूसरा शिकार जो रूट को बनाते हुए उन्हें 3 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. कुलदीप का तीसरा शिकार बने ब्रिस्टो जो 38 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इंग्लैंड का चौथा विकेट कप्तान इयोन मॉर्गन के तौर पर गिरा जिन्हे चहल ने 19 रन पर रैना के हाथों कैच आउट करवाया. कुलदीप यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर को अपना चौथा शिकार बनाया. बटलर ने 51 गेंदों पर 53 रन बनाए और वो कुलदीप की गेंद पर धौनी के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट हुए. बेन स्टोक्स के कुलदीप ने 50 के स्कोर पर सिद्धार्थ कौल के हाथों कैच करवाया. डेविड विले सिर्फ एक रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर लोकेश राहुल के हाथों लपके गए. उमेश यादव ने मोइन अली को 24 रन पर विराट के हाथों कैच करवाया. उमेश यादव ने आदिल रशीद को 22 रन पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवा दिया. प्लंकेट 10 रन पर रन आउट हुए.
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 6 विकेट, उमेश यादव ने 2 जबकि युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिए.