क्या आप यात्रियों और केबिन क्रू के सदस्यों या फिर विमान के काॅकपिट में बैठे पायलटों के बीच हवा में हुए विवादों और झगड़ों के किस्सों से आजिज आ चुके हैं? खैर, हम तो आ चुके हैं! लेकिन इंदौर के एक व्यक्ति ने इस परिपाटी को बदला और हवा के एक ताजे झोंके की तरह आते हुए अपने एक पैर पर झुककर इंडिगो की उड़ान के बीच में अपनी प्रेमिका के सामने अपने प्रेम का इजहार किया.
वायरल हो रहे एक वीडियो में, नरेंद्र आनंदानी के रूप में पहचाने गए व्यक्ति को उड़ान के इंटरकाॅम पर बात करते हुए देखा जा सकता है और जैसे ही उसकी प्रेमिका अपनी सीट पर पहुंचती है वह उसके समाने अपने प्रेम का इजहार करता है. बताया जा रहा है कि आनंदानी सिर्फ इसलिये नागपुर से इंदौर आया ताकि वह उड़ान से गोवा जा रही अपनी प्रेमिका के सामने अपने प्रेम का इजहार कर सके.
देखा जा सकता है कि लड़की भी इंटरकाॅम पर आनंदानी की आवाज सुनकर एक बार को हैरान हो गई और धीरे-धीरे विमान के आगे की ओर बढ़ी. इसके बाद आनंदनी अपने एक पैर पर झुका और उसके सामने सबसे बड़ा सवाल किया.
टाईम्स आॅफ इंडिया ने इंदौर हवाईअड्डे के निदेशक आर्यमा सान्याल के हवाले से लिखा, ''लड़की को इसका जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसका प्रेमी इंदौर हवाईअड्डे पर मौजूद होगा. वहे बिल्कुल सामान्य रूप से विमान में सवार हुई.''
हालांकि यह मौका लड़के लिये सांस रोक देने वाला होगा लेकिन लड़़की ने भी जवाब में ''हाँ'' कहते हुए उसका दिन बना दिया.
इस बीच, एयरलाइन का स्टाफ भी इस अनोखे प्रस्ताव का साक्षी और हिस्सा बना और उनके हाथों में ''क्या तुम मुझसे शादी करोगी'' के प्लाकार्डस् देखे जा सकते हैं.
यद्यपि यह जोड़ा इस घटना को आने वाले सालों तक याद रखेगा और इस बारे में बात करेगा लेकिन उनका यह काम डीजीसीए के नियमों की अवहेलना के दायरे मे आ सकता है जिसके अनुसार हवाई जहाज का इंटरकाॅम यानी सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली ''सिर्फ सुरक्षा जानकारी देने का उपकरण है'' और इसका प्रयोग सिर्फ इसी काम के लिये होना चाहिये.
लेकिन सान्याल ने स्पष्ट किया कि आनंदानी ने विमान के उड़ने से पहले ही इंटरकाॅम का प्रयोग किया और ऐसे में किसी सुरक्षा नियम को तोड़ा नहीं गया. इसके अलावा उन्होंने एयरलाइन की टीम को अनुमति देने और इस दिन को इस जोड़े के लिये विशेष बनाने को लेकर सराहना भी की. सान्याल ने कहा, ''इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और विमान के भीतरी एयरो-ब्रिज हिस्से में प्रेम का इजहार करने में मदद की.''
प्रेम के इजहार पर एक नजर डालेंः