हरियाणा के सोनीपत में भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक गलत दिशा से आ रही थी जिसने एक कार और दो बाइक को रौंद दिया. इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया.
Sonipat: 12 dead & 7 injured after a truck coming from the wrong side rammed into a car & 2 two-wheelers. Police officials present at the spot. More details awaited. #Haryana
— ANI (@ANI) November 4, 2018
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा गोहाना-पानीपत नेशनल हाइवे पर मुंडलाना गांव के पास देर शाम को हुआ. एक क्रूजर में भरी हुई सवारी हाइवे से जा रही थी. क्रूजर गोहाना से पानीपत की ओर जा रही थी. मुंडलाना गांव के पास सड़क की दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने के बाद ट्रक डिवाइडर को तोड़ता हुआ सड़क के इस तरफ आ गया और सवारियों से भरी क्रूजर के ऊपर चढ़ गया. इसकी चपेट में पीछे से आ रही दो बाइक भी आ गई.
हादसा इतना भीषण था कि क्रूज़र के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार लोग काफी देर तक गाड़ी में ही फंसे रहे. काफी मशक्क्त के बाद उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से निकाला जा सका, फिलहाल सभी घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक बस इतना पता चल सका है कि क्रूज़र में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के कैराना के रहने वाले थे. अभी पुलिस पता लगा रही है कि ये लोग कहां से आ रहे थे.