
करीना कपूर खान बॉलीवुड की एक ऐसी हस्ती हैं जिन्होंने खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से दूर रखा है। लेकिन एक दूरी बनाए रखने के बावजूद, अभिनेत्री को अक्सर अपनी जीरो फिगर या फिर फेमिनिज्म पर अपनी टिप्पणियों या एक मुस्लिम से शादी करने के लिए ट्रोल किया जाता है। इसके अलावा माँ बनने के बाद करीना अक्सर इंटरनेट पर अपने लुक के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। साथ ही जब भी वे किसी कार्यक्रम में शामिल होती हैं या फिर ग्लैमरस आउटफिट पहने शहर में घूमती हैं, तो उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं, और ट्रोल अक्सर उन्हें 'आंटी' कहकर बुलाते हैं।
सोशल मीडिया पर 'आंटी' कहे जाने पर करीना कपूर खान बेहद नाराज हैं। यूजर्स द्वारा फिल्मी हस्तियों को आए दिन निशाना बनाए जाने पर अभिनेत्री एक शो के दौरान भड़क गईं। दरअसल, अरबाज खान के आगामी शो में सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सोनम कपूर आहूजा और कपिल शर्मा मेहमान बने।
इस एपिसोड का दो मिनट लंबा एक विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस विडियो में अरबाज करीना से बात करते दिखाई दे रहे हैं। वह ऐक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर उनके लिए किया गया एक कॉमेंट दिखाते हैं।
इस कॉमेंट में यूजर ने करीना के लिए लिखा होता है, 'अब तुम एक आंटी हो... एक किशोरी की तरह बर्ताव करना और कपड़े पहनना बंद करो।' इसे पढ़ने के बाद करीना मुस्कुराती हैं और बाद में इस तरह के मीन कॉमेंट्स पर नाराजगी जाहिर करती हैं।
करीना कहती हैं कि, 'लोगों को लगता है कि मशहूर हस्तियां, अभिनेताओं, अभिनेत्रियों के अंदर कोई भावना नहीं होती हैं। वह उम्मीद करते हैं कि हम बस सबकुछ हल्के में लेते रहें।'
बता दें कि, करीना अपने फैशनेबल कपड़ों के कारण अक्सर ही यूजर्स के निशाने पर आती रहती हैं, हालांकि इन बातों पर वह ध्यान देने से बचती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने जाहिर किया था कि वह न तो लोगों और न ही दूसरे ऐक्टर्स की बातों और करियर को लेकर सोचती हैं। उनकी अपनी जिंदगी है और वह बस उसी पर फोकस करती हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर इन दिनों फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आएंगे।