-
ANI

हर साल की तरह इस साल भी दिवाली से पहले सूरत के डायमंड किंग सावजी भाई ढोलकिया चर्चा में हैं. हीरा कारोबारी सावजी भाई इस दिवाली अपने 600 कर्मचारियों को बोनस के तौर पर उन्हें कार भेंट करने वाले हैं.

सावजी भाई की सूरत समेत दूसरे देशों में कृष्ण डायमंड एक्सपोर्ट नाम से कंपनी है. इस बार कंपनी के 600 कर्मचारियों को दिवाली पर मारुति की कार तोहफे में मिलेगी. खुद सावजी भाई ढोलकिया अपने कर्मचारियों को कार की चाभी सौंपेंगे.

इस बार लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत ढोलकिया की कंपनी ने 1500 कर्मचारियों का चयन किया. इनमें से 600 कर्मचारियों ने गिफ्ट के रूप में कार पर सहमति जताई, जबकि बाकी के 900 ने बैंक एफडी की मांग की. कंपनी की तरफ से इस बार बोनस पर करीब 50 करोड़ रुपये का खर्चा किया गया. कंपनी ने 2011 में लॉयल्टी प्रोग्राम शुरू किया था, इसी के तहत यह पुरस्कार दिए जाते हैं.

इससे पहले भी ढोलकिया दिवाली के मौके पर कर्मचारियों को कार और मकान गिफ्ट करने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. कुछ दिन पहले भी सावजी भाई ढोलकिया ने कंपनी में 25 साल पूरा करने वाले अपने तीन मैनेजर लेवल के कर्मचारियों को मर्सिडीज बेंज दे चुके हैं. सवजी भाई का कहना है कि यह सब कर्मचारियों की मेहनत है और उनका हक मैं उन्हें देता हूं.

सावजी भाई ढोलकिया का कहना है कि कर्मचारियों की मेहनत और लगन की वजह से ही उनकी कंपनी आज इस मुकाम तक पहुंच पाई है. इसलिए उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है. कर्मचारियों के लिए कुछ करने से जो खुशी मिलती है उसकी कोई सीमा नहीं है.

-
ANI

सावजी भाई ढोलकिया की कंपनी हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स ने साल 2011 से अपने कर्मचारियों को दिवाली पर लॉयल्टी देना शुरू किया था. 2011 में भी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 500 फ्लैट, 525 हीरे के जेवरात दिए थे. 2014 में 200 कर्मचारियों को दिवाली बोनस के तौर पर फ्लैट मिला था. ढोलकिया की कंपनी का 6000 करोड़ रुपये का टर्नओवर है.

सावजी भाई ढोलकिया की हरे कृष्ण डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी में करीबन 8 हजार कमर्चारी काम करते हैं. उनकी कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 6 हजार करोड़ रुपये है. ढोलकिया पहले भी अपने 1200 कर्मचारियों को कार, फ्लैट और ज्वैलरी गिफ्ट में देकर चर्चा में आए थे.