-
ANI

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक प्रशिक्षु पुलिस कांस्टेबल की हत्या में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया है. रविवार को सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान यह तीनों आतंकी कुलगाम के खुदवानी के पास मुठभेड़ मेंं मारे गए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात खुदवानी इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सर्च आपरेशन शुरू किया गया था. घिरने के बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबरी की जिसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि आतंकियों के जिस ग्रुप ने हमारे जवान सलीम के साथ बर्बरता की थी, एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए हैं. तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मारे गए आतंकियों के पास से तीन हथियार भी बरामद हुए हैं. मुठभेड़ समाप्त हो गई है. मारे गए सभी आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ उसी स्थान पर हुई, जहां कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या की गई थी.

गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में छुट्टी पर घर आए ट्रेनी पुलिसकर्मी की आतंकियों ने शुक्रवार को अपहरण करने के बाद शनिवार को उसकी हत्या कर दी थी, जिसके बाद से ही सेना और पुलिस की कई टीम इन आतंकियों की तलाश में जुट गई थी. शनिवार देर रात सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों का ठिकाना तलाश लिया। जिसके बाद खुदवानी क्षेत्र के वानी मोहल्ले में देर रात से ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर सुबह होने का इंतजार कर रहे थे. तड़के करीब पांच बजे सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस घर की ओर बढ़ें जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी. इस ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस और 1 आरआर के जवान शामिल थे.

सुरक्षाबलों के मूवमेंट की भनक लगते ही आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका मुंहतोड़ जवाब सेना और जम्मू पुलिस की टीम ने दिया. यह वही आतंकी हैं जिन्होंने ट्रेनी कांस्टेबल को अगवा करने के बाद उसका वीडियो शूट किया और बाद में उसकी हत्या कर दी.