सुप्रीम कोर्ट द्वारा फोर्टिस हेल्थकेयर की बिक्री के मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए जाने के फैसले के बाद कंपनी के शेयर धड़ाम से नीचे आ गिरे. अदालत के इस फैसले के बाद फोर्टिस के शेयरों में 14% तक गिरावट दर्ज की गई.
सुप्रीम कोर्ट ने बिक्री पर रोक लगता हुए कहा है कि अगले आदेश तक मलविंद और शिविंदर मोहन सिंह की संपत्ति पर भी यथास्थिति बरकरार रहेगी.
इस गिरावट में निवेशकों के करीब 810 करोड़ रुपये डूब गए. आपको बता दें कि फोर्टिस हेल्थकेयर को हाल में आईएचएच ने करीब 4000 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया था.
हालांकि, निचले स्तरों से शेयर में रिकवरी आ गई. दवा कंपनी दाइची सैंक्यो की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फोर्टिस-आईएचएच डील पर यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा.
दाइची सैंक्यो ने फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर शिविंदर और मलविंदर सिंह के खिलाफ याचिका दायर की थी. उसका कहना है कि सिंह ब्रदर्स ने कोर्ट की रोक के बावजूद अपने शेयर बेच दिए.
मलेशिया की कंपनी आईएचएच हेल्थकेयर ने फोर्टिस हेल्थकेयर को 4000 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया. आईएचएच को इस निवेश के बदले फोर्टिस हेल्थकेयर में 31 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी जिसके लिए उसे तरजीही आधार पर 170 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयर आवंटित किए जाएंगे. इसके बाद कंपनी को 26 फीसदी हिस्से के लिए ओपन ऑफर लाना था.