
बिग बॉस 12 में श्रीसंत का ड्रामा पहले दिन से ही जारी है. छोटी-छोटी बात पर रोना कोई भी टास्क बीच में छोड़ देना उनके लिए आम बात हो चुकी है. बिग बॉस के नए प्रोमो वीडियो में श्रीसंत के बर्ताव पर सलमान उनसे खफा नजर आए और उनकी स्पोर्ट्समैनशिप पर सवाल उठाया.
डियो में सलमान श्रीसंत से पूछते हैं कि उन्होंने बीच में टास्क क्यों छोड़ा? इस सवाल से श्रीसंत के चेहरे के हाव-भाव उड़ जाते हैं. आगे सलमान कहते हैं कि जो लोग टीवी पर श्रीसंत को देख रहे होंगे वो ये सोचते होंगे कि क्या यही आदमी इंडिया के लिए खेलता था. सलमान के ऐसा बोलने पर श्रीसंत घबराए हुए नजर आए.
This #WeekendKaVaar is about to get intense as @BeingSalmanKhan questions @sreesanth36's sportsmanship! Tune in tonight at 9 PM for all the gossip. #BB12 #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/L5zczshI74
— COLORS (@ColorsTV) October 20, 2018
इसके अलावा वीडियो में शो की कंटेस्टेंट सुरभी भी श्रीसंत की आलोचना करती नजर आ रही हैं. उन्होंने श्रीसंत पर निशाना साधते हुए कहा- लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए ये हर तरह की नौटंकी करते हैं मगर टास्क में मदद करने की जब बात आती है तो वे कुछ भी नहीं करते.
बता दें कि श्रीसंत में हाल ही में सुरभी पर आरोप लगाए. श्रीसंत ने कहा कि सुरभि रोजाना वॉशरूम में सिगरेट पीती है. मगर जब ये बात दीपक ठाकुर सुरभि को बताते हैं तो वे सफाई देती हैं और कसम खाकर कहती हैं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है. अब वीकेंड के वार में पता चलेगा कि सुरभि और श्रीसंत में से किसकी बात सच साबित होती है.
.@BeingSalmanKhan ne uthaaye @sreesanth36 ke 'Ghoda Gaadi' task ko adhoora chhodne par sawaal! Kya ho jayega shuru isse dusra bawaal? Watch #WeekendKaVaar with @BeingSalmanKhan tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/o2xHhsF6Sc
— COLORS (@ColorsTV) October 20, 2018
उधर शिवाशीष मिश्रा और दीपक ठाकुर के बीच कैप्टेनसी को लेकर जंग छिड़ी थी. टास्क जीतने के लिए दोनों कंटेस्टेंट को सही अनुमान लगाकर बताना है कि कौन-सा सीक्रेट किसका है. शिवाशीष ने बाजी मार ली है और वे कैप्टन बन गए हैं.